Gold Price Today on 9th august 2024: देश में सोने की कीमतों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी खूब तेजी दर्ज हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने का भाव 1100 रुपये की बढ़त लेकर 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और घरेलू मांग के बढ़ने और वैश्विक बाजार से संकेत लेकर सोने की कीमतों में आज उछाल आया है। आपको बता दें कि पिछले सत्र में सोना 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1100 रुपये उछलकर 72,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
चांदी के दामों में भी हुई बढ़ोतरी
बता दें कि सोने के साथ ही चांदी की घरेलू हाजिर कीमतों में भी इजाफा हुआ है जिससे शुक्रवार को चांदी का भाव 1400 रुपये की बढ़त के साथ 82,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में चांदी 81,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने यह जानकारी साझा की है।