Gonda Train Accident: रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये देने का किया ऐलान

Published
Gonda Train Accident
Gonda Train Accident

Gonda Train Accident: यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10-12 डब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़ -डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे गोंडा में पलट गये। गोंडा-झिलाही के बीच पिकौरा के पास हादसा हुआ। जिसमें अबतक 2 की मौत हो चुकी है वहीं, कई लोग घायल है।

मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये देने का ऐलान

अब रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। CRS जांच के अलावा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी चंडीगढ़ एक्सप्रेस

15904- चंडीगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी। यह हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ। पौने दो बजे के आसपास पहले दो बोगी पटरी से उतरी फिर और 12 बोगियां भी पलट गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों को सही समय पर उपचार देने के निर्देश दिए है।

लेखक: रंजना कुमारी