पश्चिम बंगाल के सरकरी कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाए इतने प्रतिशत डीए !

Published

West Bangal DA Hike: पश्चिम बंगाल की सरकार ने मंगलवार को राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी तक बढ़ा दिया है। यह फैसला 1 अप्रैल 2024 से ही लागू माना जाएगा जिसको लेकर राज्य के वित्त विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।

असल में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी बी आनंद बोस ने फैसला दिया है कि राज्य सरकार और सरकारी कर्मचारियों, सरकार द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों के कर्मचारियों, सरकार के अधीन पंचायतों और पंचायत कर्मियों, नगर निगमों, नगर पालिकाओं, स्थानीय बोर्डों और रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों के पेंशन प्राप्तकर्ताओं और उनके परिवारों को यह सुविधा मिलेगी। अधिसूचना में यह भी जानकारी दी गई है कि राज्यपाल ने सभी बिंदुओं की जांच के बाद डीए बढ़ाने का फैसला लिया है।

लेखक – आयुष राज