Lucknow News: UP के युवाओं के लिए अच्छी खबर; राजस्व विभाग में खुलने वाला है भर्तियों का पिटारा!

Published

Lucknow News: यूपी के उन युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है, जो सरकारी नौकरी का सपना लिए रात-दिन महनत कर रहे हैं। राज्य सरकार ऐसे ही यूवाओं के लिए भर्तियों का पिटारा लेकर आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व विभाग में लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के रिक्त पदों को भरने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त, लिपिकीय संवर्ग के रिक्त पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने विभाग में पदोन्नति की लंबित प्रक्रियाओं को तत्काल पूरा करने का भी आदेश दिया है, ताकि विभाग की कार्यक्षमता में सुधार हो सके।

मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक के दौरान राजस्व विभाग और राजस्व परिषद के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि विभाग की कार्यप्रणाली और बढ़ती मांग को देखते हुए नई नियुक्तियां और पदों का सृजन जरूरी है। इसके तहत, राजस्व परिषद में नए पदों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें बन्दोबस्त आयुक्त (ग्रामीण), बन्दोबस्त आयुक्त (नगरीय), और निदेशक प्रशिक्षण शामिल हैं।

राजस्व विभाग की स्तिथि सुधारने के लिए गए निर्णय

लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को वाहन भत्ता दिया जाएगा और उन्हें नए टैबलेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। नायब तहसीलदार को चार पहिया वाहन की सुविधा प्रदान की जाएगी। विभाग को नई तकनीक से जोड़ने और तकनीकी कार्यों की प्रभावी साकारात्मकता के लिए विभाग में आईटी एक्सपर्ट की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही आम जन के कार्यों को मेरिट और समयबद्धता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई भी मामला लंबित न रहे। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग के कर्मियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए राजा टोडरमल सर्वेक्षण भूलेख प्रशिक्षण संस्थान, हरदोई में आधारभूत अवसंरचना को और बेहतर किया जाएगा। इन सुधारों से आम जन के कार्यों में शीघ्रता और पारदर्शिता आएगी, जिससे लोगों को बेहतर सेवा मिलेगी।

बता दें कि यूपी सरकार का ये कदम युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है और राजस्व विभाग में कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेंगे।