गोपालगंज/बिहार: गोपालगंज पुलिस ने मोबाइल गेमिंग एप के जरिए लोगों को ठगने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अपराधियों के खातों को भी फ्रीज कर दिया है. बता दें कि यह कार्रवाई साइबर पुलिस के निर्देश पर सिधवलिया पुलिस ने की है. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि उन्हें लगातार पुडुचेरी और गुजरात जैसे कई राज्यों से शिकायत मिल रही थी.
शिकायत के बाद पुलिस का एक्शन
उन्होंने कहा कि शिकायत आ रही थी कि गोपालगंज के कुछ लोग साइबर फ्रॉड की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस शिकायत के बाद लोगों के अकाउंट को भी ब्लॉक किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि इन साइबर अपराधियों के द्वारा एक मोबाइल गेमिंग एप के जरिए लोगों से लाखों रुपए की वसूली की गई थी. एसडीपीओ ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के द्वारा पहले लोगों को मोबाइल गेमिंग एप के जरिए एक टीम बनाने का झांसा दिया जाता था. इसके बाद उनसे किसी अकाउंट में कई हजार रुपए मंगाए जाते थे.
मोबाइल को भी किया गया जब्त
इस फर्जीवाड़ा को लेकर बिहार के अलावा दूसरे राज्यों की पुलिस के द्वारा गोपालगंज पुलिस को सूचना दी गई थी. सूचना के आधार पर सिधवलिया से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इन अपराधियों के पास से मोबाइल को भी जब्त किया गया जिस मोबाइल के जरिए बदमाश फर्जीवाड़ा करते था. सदर एसडीपीओ ने बताया कि इन दोनों अपराधियों के द्वारा अकाउंट में 5 लाख रुपये से ज्यादा का हेरा फेरी किया गया है. उनके अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है. जिन लोगों के एकाउंट के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है, उनके एकाउंट को डीफ्रिज किया जा रहा है.
रिपोर्ट: सुशील श्रीवास्तव
लेखक: आदित्य झा