नई दिल्ली/डेस्क: सरकार ने लगातार दूसरे साल EPFO की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. इससे पहले सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 0.05 फीसदी का इजाफा किया था और अब वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 0.10 फीसदी का इजाफा कर दिया है. जैसे पिछले वित्त वर्ष में आपको 8.15 फीसदी ब्याज के हिसाब से 8,150 रुपए आपके अकाउंट में आए होंगे. अब इस इंट्रस्ट रेट में इजाफा कर 8.25 फीसदी कर दिया गया है. अगर किसी अकाउंट होल्डर के अकाउंट में 1 लाख रुपए होंगे तो ब्याज के रूप में 8250 रुपए मिल जाएंगे. इसका मतलब है कि EPFO अकाउंट होल्डर को 100 रुपए का फायदा हो जाएगा.
रिपोर्ट के अनुसार, EPFO का फैसला लेने वाले शीर्ष निकाय ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज’ ने शनिवार को अपनी मीटिंग में 2023-24 के लिए EPFO पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर देने का फैसला लिया. सीबीटी के फैसले के बाद 2023-24 के लिए EPFO जमा पर ब्याज दर संबंधी फैसले को अप्रूवल के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा. सरकार के अप्रूवल के बाद 2023-24 के लिए EPFO पर ब्याज दर EPFO के छह करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में जमा की जाएगी.
प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों की बेसिक सैलरी पर 12 फीसदी की कटौती EPFO खाते के लिए की जाती है. साथ ही कंपनी भी इतना ही पैसा कर्मचारी के PF खाते में जमा करती है. एम्प्लॉयर की तरफ से जमा किए जाने वाले पैसों में से 8.33 फीसदी हिस्सा EPS में जाता है, जबकि बचा हुआ 3.67 फीसदी हिस्सा EPFO में जाता है.
अगर आपके अकाउंट में एक लाख रुपये जमा हैं तो इस पर आपको इस फाइनेंशियल ईयर में 8,250 रुपये ब्याज मिलेगा. यानी पिछली बार की तुलना में इस बार आपको प्रति लाख 100 रुपये ज्यादा ब्याज मिलेगा.
लेखक: इमरान अंसारी