List of Multiple Olympic Medalists: ओलंपिक इतिहास के महानतम खिलाड़ी, जिन्होंने जीते सबसे ज्यादा मेडल

Published

List of Multiple Olympic Medalists: ओलंपिक खेलों का 128 साल का इतिहास कई महान खिलाड़ियों की अद्वितीय कहानियों से भरा है। इनमें से कुछ खिलाड़ी अपने असाधारण प्रदर्शन से सबको पीछे छोड़ चुके हैं। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं।

माइकल फेल्प्स

अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कुल 28 मेडल जीते हैं, जिसमें 23 स्वर्ण, 3 रजत, और 2 कांस्य शामिल हैं। फेल्प्स ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में 8 स्वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था।

लारिसा लातेनीना

सोवियत संघ की जिमनास्ट लारिसा लातेनीना ने 1956 से 1964 के बीच तीन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया और कुल 18 मेडल जीते, जिसमें 9 स्वर्ण पदक शामिल हैं। उनका यह रिकॉर्ड 2012 तक कायम रहा।

निकोलाय आंद्रियानोव

सोवियत संघ के जिमनास्ट निकोलाय आंद्रियानोव ने 1972 से 1980 के बीच हुए तीन ओलंपिक्स में 15 पदक जीते, जिसमें 7 स्वर्ण शामिल हैं।

बोरिस शाकलिन

बोरिस शाकलिन ने तीन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया और कुल 13 मेडल जीते, जिसमें 7 स्वर्ण पदक शामिल हैं।

ताकाशी ओनो

जापानी जिमनास्ट ताकाशी ओनो ने 4 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया और कुल 13 मेडल जीते, जिसमें 5 स्वर्ण पदक शामिल हैं।

एदोआर्दो मांज्यारोत्ती

इटली के तलवारबाज एदोआर्दो मांज्यारोत्ती ने 1936 से 1960 तक ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया और कुल 13 मेडल जीते, जिसमें 6 स्वर्ण पदक शामिल हैं।

खिलाड़ियों और उनके मेडल की तालिका

खिलाड़ीदेशखेलस्वर्ण पदकरजत पदककांस्य पदककुल पदक
माइकल फेल्प्सअमेरिकातैराकी233228
लारिसा लातेनीनासोवियत संघजिमनास्टिक्स95418
निकोलाय आंद्रियानोवसोवियत संघजिमनास्टिक्स75315
बोरिस शाकलिनसोवियत संघजिमनास्टिक्स74213
ताकाशी ओनोजापानजिमनास्टिक्स54413
एदोआर्दो मांज्यारोत्तीइटलीतलवारबाजी65213
मारित ब्योर्गेननॉर्वेक्रॉस-कंट्री स्की84315
ओले आइनार ब्योर्नडालननॉर्वेबायएथलॉन84113
ईरीन व्यूस्टनीदरलैंड्सस्पीड स्केटिंग65213
यूसेन बोल्टजमैकाधावक8008
पावो नुर्मीफिनलैंडलंबी दूरी दौड़93012
कार्ल लुइसअमेरिकाधावक और लॉन्ग जंप91010
सरेना विलियम्सअमेरिकाटेनिस4004
सिमोन बाइल्सअमेरिकाजिमनास्टिक्स4217

शीतकालीन ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले खिलाड़ी

मारित ब्योर्गेन

नॉर्वे की स्कीइर मारित ब्योर्गेन ने 2002 से 2028 तक शीतकालीन ओलंपिक खेलों में कुल 15 मेडल जीते, जिसमें 8 स्वर्ण पदक शामिल हैं।

ओले आइनार ब्योर्नडालन

नॉर्वे के बायएथलॉन खिलाड़ी ओले आइनार ब्योर्नडालन ने 1994 से 2004 तक कुल 13 पदक जीते, जिसमें 8 स्वर्ण शामिल हैं।

ईरीन व्यूस्ट

नीदरलैंड्स की स्पीड स्केटर ईरीन व्यूस्ट ने 2006 से 2022 तक कुल 13 मेडल जीते, जिसमें 6 स्वर्ण, 5 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल हैं।

यूसेन बोल्ट

जमैका के धावक यूसेन बोल्ट ने बीजिंग 2008, लंदन 2012 और रियो ओलंपिक 2016 में कुल 8 स्वर्ण पदक जीते थे।

पावो नुर्मी

फिनलैंड के लंबी दूरी के धावक पावो नुर्मी ने 1920-1928 के बीच तीन ओलंपिक खेलों में कुल 12 मेडल जीते, जिसमें 9 स्वर्ण पदक शामिल हैं।

कार्ल लुइस

अमेरिका के धावक और लॉन्ग जंप खिलाड़ी कार्ल लुइस ने 1984 से 1996 तक 4 ओलंपिक खेलों में कुल 10 मेडल जीते, जिसमें 9 स्वर्ण पदक शामिल हैं।

सरेना विलियम्स

अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सरेना विलियम्स ने ओलंपिक टेनिस मुकाबलों में 4 स्वर्ण पदक हासिल किए।

सिमोन बाइल्स

अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ने रियो और टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 मेडल जीते, जिसमें 4 स्वर्ण शामिल हैं।