Gujarat By Election Result : करीबी मुकाबले में भाजपा के स्वरूप जी ठाकोर ने जीता उपचुनाव

Published

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार स्वरूप जी ठाकोर ने गुजरात के वाव विधानसभा उपचुनाव (Gujarat By Election Result)  में कांग्रेस उम्मीदवार गुलाब सिंह राजपूत को 2,353 मतों के अंतर से हराया. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार ठाकोर को 91,755 वोट मिले जबकि राजपूत को 89,402 वोट मिले. वहीं भाजपा से टिकट न मिलने पर  चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय उम्मीदवार मावजी पटेल को 27,173 वोट मिले.

उपचुनाव में हार को लेकर गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि पार्टी ने करीबी मुकाबले में हार स्वीकार कर ली है.

Gujarat By Election Result : 13 नवंबर को हुआ था मतदान

बता दें कि 13 नवंबर को हुए गुजरात के वाव विधानसभा (Gujarat By Election Result)  के लिए उपचुनाव में 70.55% मतदान हुआ था. यह उपचुनाव कांग्रेस विधायक गेनीबेन ठाकोर के इस वर्ष के प्रारंभ में बनासकांठा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद कराया गया था.192 मतदान स्थल के 321 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हुआ था, जिसमें  1.61 लाख पुरुष और 1.49 लाख महिलाएं सहित 3.10 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे.

2022 में हार गए थे ठाकोर

बनासकांठा लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत के बाद इस क्षेत्र में पहला बड़ा मुकाबला था, जिसके अंतर्गत वाव विधानसभा क्षेत्र आता है. ज्ञात हो कि ठाकोर की जीत 2022 के विधानसभा चुनाव में उनके असफल प्रयास के बाद हुई है, जहां वे गेनीबेन ठाकोर से हार गए थे, जिन्होंने लगातार दो बार वाव सीट जीती थी, जिसमें 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के कद्दावर नेता और विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी के खिलाफ उल्लेखनीय जीत भी शामिल है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *