वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, लोगों ने ली राहत की सांस, वायरल हुआ वीडियो

Published

बिजनौर/उत्तर प्रदेश: पिछले करीब 3 महीनों से उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में गुलदार ने आतंक मचा रखा है। बिजनौर में अभी तक गुलदार करीब 15 लोगों को अपना निवाला बना चुका। गुलदार की दहशत के चलते ग्रामीण इलाके में रह रहे लोगों को जान हथेली पर रखकर खेतों में काम करना पड़ रहा है।

ग्रामीण लगातार प्रशासन से गुलदार को पकड़े जाने की गुहार लगा रहे हैं। ग्रामीणों की अपील पर वन विभाग भी जगह-जगह पिंजरे लगाकर गुलदार को पकड़ने में लगा। कई जगह वन विभाग को इसमें सफता भी मिल चुकी है। वन विभाग की माने, तो अभी तक 4 से 5 गुलदार को पकड़कर घंने जंगलों में छोड़ दिया गया है। ताकि, वो दोबारा से रिहायसी इलाकों में न आ सकें।

पिंजरे में कैद हुआ एक और आदमखोर

बता दें कि बिजनौर वन विभाग की टीम एक और आदमखोर को पकड़ने में कामयाब हुई है। गुलदार के पकड़े जाने से इलाके की जनता ने राहत की सांस ली है। वन विभाग की माने, तो ये गुलदार बिजनौर के कोतवाली देहात इलाके के लालपुर गांव में कैद हुआ है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।