50 बंधकों को छोड़ने के लिए हमास ने की बड़ी मांग

Published

नई दिल्ली/डेस्क: इजरायल और हमास के बीच 18 दिन से जंग जारी है. जंग के बीच हमास अब सौदेबाजी पर उतर आया. उसने इजरायल के सामने दोहरी नागरिकता वाले 50 बंधकों को रिहा करने के बदले फ्यूल सप्लाई की मांग की. इजरायल ने इस मांग को ठुकरा दिया. इजरायल का कहना है कि ईंधन सप्लाई की अनुमति तभी देगा, जब सभी 220 बंधकों को रिहा किया जाएगा.

हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था. इन हमलों में अब तक 1400 लोगों की मौत हो गई. हमास के हमलों के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में जवाबी कार्रवाई की थी. इतना ही नहीं इजरायल ने गाजा पट्टी की नाकेबंदी भी कर दी. इजरायल ने खाना, पानी और ईंधन की सप्लाई भी रोक दी. द टाइम्स ऑफ इजराय ने एक वरिष्ठ राजनयिक अधिकारी के हवाले से बताया कि इजरायल और हमास के बीच 50 बंधकों को रिहा करने के लिए कतर और इजिप्ट के माध्यम से बातचीत चल रही है. माना जा रहा है कि सभी 220 बंधक हमास के कब्जे में नहीं हैं.

जहां एक ओर हमास और इजरायल के बीच बातचीत जारी है. वहीं, दूसरी ओर इजरायल ने गाजा पट्टी में बमबारी भी जारी रखी है. इजरायली सेना के मुताबिक, एयरफोर्स ने गाजा पट्टी में हमास के 400 ठिकानों को निशाना बनाया. इस हमले में कई हमास कमांडर भी मारे गए. इजरायल के मुताबिक, हमले में हमास के नुसरत, शाती और अलफुरकन बटालियन के डिप्टी कमांडर मारे गए.

गाजा में अस्पतालों में भी बिजली संकट पैदा हो गया. उधर, इजरायल को लगता है कि अगर ईंधन की आपूर्ति की गई, तो हमास इसका इस्तेमाल उसके खिलाफ सैन्य उद्देश्यों के लिए करेगा. हमास ने यह भी धमकी दी कि अगर इजराइल ने गाजा पर हवाई बमबारी जारी रखी तो बंधकों को मार डाला जाएगा.

लेखक: इमरान अंसारी