Haryana Assembly Elections: चुनाव से पहले JJP को लगा बड़ा झटका! अब तक 4 विधायकों ने छोड़ी पार्टी

Published
Haryana Assembly Elections

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया जा चुका है। वहां 1 अक्टूबर को एक फेज में 90 सीटों पर चुनाव होगा और नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। जैसे ही चुनाव (Haryana Assembly Elections) का ऐलान हुआ, जननायक जनता पार्टी (JJP) पार्टी में भगदड़ मची हुई है। JJP से 2 दिन के अंदर 4 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी से इस्तीफा देने में ईश्वर सिंह, देवेंद्र बबली, अनूप धानक और राम करण कला का नाम शामिल है।

JJP विधायक देवेंद्र बबली ने दिया पार्टी से इस्तीफा

बता दें कि हरियाणा के टोहना से JJP विधायक और पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने आज यानी 17 अगस्त को पार्टी के तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अजय चौटाला को अपना इस्तीफा सौंपा है।

इससे एक दिन पहले यानी 16 अगस्त को ही पार्टी के एक और विधायक और पूर्व मंत्री अनूप धानक ने भी इस्तीफा दिया था। इसके साथ ही रामकरण काला ने भी JJP पार्टी छोड़ दिया है। इसके अलावा JJP पार्टी के विधायक ईश्वर सिंह ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें: Udaipur Violence: उदयपुर में चाकूबाजी मामले में आरोपी के घर चला बुलडोजर