नई दिल्ली। Haryana Elections 2024 के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन चर्चित हॉट सीट कैथल विधानसभा पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर एक बार फिर से चौका दिया है। उम्मीद लगाई जा रही थी कि कैथल सीट से पार्टी से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला को टिकट दे सकती है। लेकिन पार्टी ने ऐसा नहीं किया।
हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवार
हरियाणा चुनाव (Haryana Elections) के नामांकन के लिए आखिरी दिन तक पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। आखिरी दिन कांग्रेस और आप दोनों पार्टियो ने बाकी बचीं सभी सीटों पर भी अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। पहली लिस्ट में 31 उम्मीदवारों और दूसरे में 9 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद आज पार्टी ने बाकी सभी सीटों पर तीसरी और चौथी लिस्ट जारी कर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
Haryana Elections : कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार
पार्टी ने आखिरी समय में अपने उम्मीदवारों की घोषण करते हुए आज कैथल सीट से पार्टी प्रत्याशी का एलान किया। पार्टी ने राज्य से एक मात्र राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। कैथल से बीजेपी ने मौजूदा विधायक लीला राम पर ही भरोसा जताया है।
-गौतम कुमार