Haryana Exit Polls 2024: 5 अक्टूबर को मतदान 8 अक्टूबर को आएंगे नतीजे, जानिए कब जारी होगा हरियाणा चुनाव का एग्जिट पोल?

Published
Haryana Exit Polls 2024

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होगा। राज्य (Haryana Exit Polls ) में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। हरियाणा में एक ओर जहां कांग्रेस पिछले 10 साल के वनवास को खत्म करना चाहेगी वहीं बीजेपी एक बार फिर से राज्य में वापसी करना चाहेगी।

कब जारी होगा Haryana Exit Polls

चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार राज्य में चुनाव के बाद एग्जिट पोल जारी किए जा सकेंगे। ऐसे में राज्य में 5 अक्टूबर को चुनाव के बाद एग्जिट पोल जारी होगा। उससे पहले राज्य में 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद न्यूज इंडिया 24×7 (newsindia24x7) पर एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे। दर्शक पाठक न्यूज इंडिया 24×7 की की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल भी एग्जिट पोल देख सकते हैं

लोकसभा में कांग्रेस की वापसी

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को राज्य के 5 लोकसभा सीटों पर सफलता मिली थी। 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आप ने मिलकर चुनाव लड़ा था। कांग्रेस ने राज्य के 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जबकि आम आदमी पार्टी ने एक सीट पर चुनाव लड़ा था। चुनाव कांग्रेस के 5 उम्मीदवारों को सफलता मिली। 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में बीजेपी को 5 सीटों का नुकसान हुआ था। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सिर्फ 5 उम्मीदवारों को सफलता मिली। जबकि 2019 के चुनाव में पार्टी को 10 सीटों पर सफलता मिली थी।

8 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा के दंगल में कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। राज्य में कुल 2,03,54,350 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे (Haryana Exit Polls )।

-गौतम कुमार