Haryana News: यूट्यूब से देखकर बनाया बम, फिर बदले के लिए टीचर की कुर्सी में किया फिट, मैम के बैठते ही फिर जो हुआ…

Published
Haryana News

Haryana News: हरियाणा के एक स्कूल से बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसे जानने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल यहां 12वीं क्लास के कुछ छात्रों ने यूट्यूब देखकर बम बनाया, इतना ही नहीं बम बनाने के बाद छात्रों ने अपनी टीचर की कुर्सी के नीचे फिट कर दिया. इस दौरान जैसे ही साइंस टीचर इस कुर्सी पर बैठी इन शरारती छात्रों ने रिमोट दबाकर बम ब्लास्ट कर दिया. गनीमत ये रही की टीचर को कुछ नहीं हुआ. वहीं इस घटना के बाद सभी छात्रों को स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना हिसार जिले के एक स्कूल की है. छात्रों द्वारा ऐसा करने के पीछे की वजह के बारे में बात करें तो (Haryana News) यह सामने आता है कि इन सभी छात्रों को कुछ दिन पहले स्कूल टीचर ने किसी बात के लिए डांट लगाई थी. इसके बाद से ही छात्रों ने थ किया था कि वह टीचर को सबक सीखा के रहेंगे. लेकिन बदला लेने की आग में छात्र इतने अंधे हो जाएंगे की इतना घातक कदम उठा लेंगे इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था.

शनिवार की है घटना

बीते दिन शनिवार को दोपहर के समय डेली की तरह स्कूल चल रहा था. इस बीच 12 वीं क्लास से जोरदार ब्लास्ट होने की आवाज सुनाई दी. ऐसे में आवाज सुनकर स्कूल में अफरा- तफरी का माहौल फैल गया. इस दौरान अन्य टीचर और सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे. इस बीच उन्होंने टीचर को जमीन पर गिरा हुआ पाया. ऐसे में तुरंत उन्होंने टीचर को उठाया. ऐसे में सामने आया कि यह करतूत क्लास के कुछ बच्चों की है. इस पूरी घटना के लिए हिसार के शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. सभी 13 छात्रों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया.

इस बीच शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच यह भी चर्चा हुई की इन सभी छात्रों को स्कूल से निकाल दिया जाए मगर उनके माता-पिता ने माफी मांगते हुए यह लिखित बयान दिया कि वे भविष्य में इस तरह काम नहीं करेंगे.

घटना के बाद गांव में बिठाई गई पंचायत

इस घटना के बाद जिस गांव में यह स्कूल था, वह मामले को लेकर पंचायत की बैठक भी बुलाई गई. बच्चों की इस शरारत के बारे में गहनता से चर्चा की गई. बैठक में यह जानकारी सामने आई कि कक्षा के 15 छात्रों में से 13 छात्र इसमें शामिल थे. सभी छात्रों को एक हफ्ते के लिए स्कूल से सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही यह भी विचार किया जा रहा है कि इस पर कोई और कार्रवाई की जाए या नहीं.

टीचर ने सभी छात्रों को किया माफ

जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता के अनुसार, घटना में शामिल सभी छात्रों को टीचर ने माफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर ये बच्चे एक मॉडल बनाकर उसे बम को प्रस्तुत करते तो हम उनका सम्मान करते, लेकिन अब यह मामला चेतावनी देने के साथ सुलझा लिया गया है. इन बच्चों ने यह सब यूट्यूब से सीखा था. इस घटना ने स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करने का काम कर दिया है.

यह भी पढ़ें-AAP का साथ छोड़ BJP के हुए कैलाश गहलोत, मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में ज्वाइन की पार्टी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *