Hathras incident: लाशों का ढेर देख यूपी पुलिस के एक सिपाही की मौत.. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 122 लोगों की मौत, 150 घायल

Published

Hathras incident: यूपी के हाथरस जिले में सिकंदराराऊ क्षेत्र में भोलेबाबा के सत्संग के दौरान एक भयानक घटना सामने आई है, जिसमें करीब 122 लोगों की मौत हो गई है और 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मंगलवार को यह हादसा फुलरई गांव में हुआ, जहां भोलेबाबा के प्रवचन सुनने आए लोगों की भीड़ ने पंडाल में भगदड़ मचा दी। स्थानीय प्राधिकरणों ने तुरंत राहत और उपचार की कार्यवाही शुरू की है, जबकि अभी भी कई घायल लोगों का इलाज जारी है। यह घटना पूरे राज्य में शोक और दुख का सबब बन गई है।

तीन किलोमीटर तक खड़े थे वाहन

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, यहां पर हर बार महीने की शुरुआत के पहले मंगलवार को सत्संग होता है। इस सत्संग में दूर-दराज से (राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा सहित कई राज्यों) से लोग आए हुए थे। भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वाहनों की संख्या तीन किलोमीटर तक फैली हुई थी। जहां तक नजर जाए, वहां तक वाहन ही वाहन खड़े थे। तो सोचिए सत्संग में पहुंचे लोगों की संख्या क्या रही होगी।

सत्संग में पहुंचे थे 50 हजार से अधिक लोग!

मिली जानकारी के अनुसार, इस जानलेवा सत्संग में करीब 50 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे। जैसे ही सत्संग का समापन हुआ, भीड़ वहां से निकलने की जल्दबाजी करने लगी और इसी दौरान भगदड़ मच गई। वैसे अभी उस हादसे की कोई सटीक जानकी सामने नहीं आई है कि घटना का कारण क्या है। लेकिन वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि सत्संग के समापन के बाद एकदम से भीड़ बेकाबू हो गई।

भोले बाबा (सूरज पाल) का प्रवचन सुनने पहुंचे थे लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भोले बाबा के नाम से प्रसिद्ध संत का असली नाम सूरज पाल है। भोले बाबा उर्फ सूरज पाल के अनुयायी विश्व हरि भोले बाबा के नाम से जानते हैं। भोले बाबा उत्तर प्रदेश के कासगंज के पटियाली गांव से हैं। इन्होंने पुलिस सेवा से 18 साल पहले ही वीआरएस ले लिया था। उसके बाद धार्मिक कार्यकर्ता बनकर अपने गांव में सत्संग का आयोजन शुरू किया और अनुयायियों की एक विशाल श्रृंखला बनाई। भोले बाबा के प्रवचनों की मांग इतनी बढ़ गई है कि उनके आयोजनों में लाखों लोग भाग लेते हैं। वे अब व्यापक रूप से भारत भर में सत्संग कर रहे हैं और उनका प्रचार बहुत प्रभावशाली होता है। इसका अंदाजा तो आप आज के हादसे से ही लगा सकते हैं।

बता दें कि, जिन लोगों ने हाथरस में सत्संग का आयोजन कराया था। घटना स्थल के आसपास लगे पोस्टरों के अनुसार, 5 लोगों का नाम सामने आया है।

1- महेश चंद्र

2- अनार सिंह

3- संजू यादव

4- चंद्रदेव

5- रामप्रकाश

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *