Hathras Incident: हाथरस हादसे का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, दायर की गई याचिका

Published
Hathras Incident
Hathras Incident

Hathras Incident: यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान मचे भगदड़ में अभी तक 121 लोगों की जान जा चुकी है। अभी यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। वहीं अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। इस हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। जनहित याचिका में 5 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी से सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की देखरेख में जांच करने की मांग की गई है। साथ ही यूपी की योगी सरकार से हाथरस कांड के स्टेटस रिपोर्ट की भी मांग की गई है।

बता दें, सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी द्वारा जनहित याचिका दायर की गई है। उन्होंने अपनी जनहित याचिका में हाथरस में हई घटना के लिए जिम्मेदार लोगों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने जनहित याचिका में ऐसे समारोह के आयोजन के लिए एक गाइडलाइन बनाने की मांग की है। देखने वाली बात यह है कि इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कब सुनवाई करती है।

लेखक: रंजना कुमारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *