Hathras Stampede: हाथरस कांड में हुई गिरफ्तारियों पर अखिलेश यादव ने एक्स पर उठाए सवाल

Published
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हालिया घटनाक्रम के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने योगी आदित्यनाथ की कड़ी आलोचना करते हुए इस मामले में छोटी-मोटी गिरफ्तारियों को षडयंत्र बताया।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पत्र साझा करते हुए कहा है कि खास तौर पर उन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो घटनास्थल से दूर थे और उनका इससे कोई संबंध नहीं था। उन्होंने इसे साजिश करार दिया और उन गिरफ्तारियों के खिलाफ न्यायिक जांच की मांग की।

अखिलेश यादव ने उचित जांच की मांग की और कहा कि अगर भाजपा सरकार ये कहती है कि ऐसे आयोजन से उसका कोई लेना-देना नहीं था, तो फिर भाजपा सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक़ नहीं। इस कार्यक्रम में आये अधिकांश ग़रीब लोग दुखी, शोषित, पीड़ित, वंचित, दमित थे, इस आधार पर इसका मतलब तो ये भी निकलता है कि ऐसे लोगों से भाजपा सरकार का कोई सरोकार नहीं है। जबकि सबसे पहले सरकार का ध्यान ऐसे लोगों की तरफ़ ही जाना चाहिए।

निंदनीय!