Hathras Stampede: हाथरस हादसे पर SIT की रिपोर्ट के बाद बड़ा एक्शन, SDM-सीओ समेत 6 अधिकारी निलंबित

Published

Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ मामले में एसआईटी ने पिछले शुक्रवार को अपनी जांच रिपोर्ट प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर मिली जानकारी के मुताबिक 100 लोगों के बयान शामिल किए गए थे। इस जांच में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एसडीएम और सीओ समेत 6 अफसरों को सस्पेंड करने का फैसला लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक आयोजक, तहसील स्तर के पुलिस और प्रशासन दोषी।

रिपोर्ट में साजिश का भी एंगल। साजिश से इंकार नहीं। एसडीएम ने अनुमति देने के पहले मौके का मुआवना नही किया। जांच के दौरान एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ और मंडलायुक्त चैत्रा वी ने अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था।

उत्तर प्रदेश में हाथरस के बाबा साकार हरि का सत्संग आयोजित किया गया था, जिसमें अनुमानतः ढाई लाख लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम के अंत में हादसा हुआ, जिसके बाद भगदड़ मच गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *