Hathras Stampede: यूपी के हाथरस जिले में आयोजित सत्संग में भगदड़ मचने के कारण 121 लोगों की जान चली गई। वहीं, इस मामले में अब राजनीतिक दौरों का सिलसिला भी तेज हो चुका है। 3 जुलाई को सीएम योगी और कई अन्य मंत्री घटनास्थल का दौरा करने के लिए हाथरस पहुंचे थे। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज (4 जुलाई) हाथरस के लिए रवाना हो चुके है।
एक लाख रुपए का इनाम घोषित
वहीं, इस मामले में 6 सेवादारों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर फरार है। पुलिस ने उसके ऊपर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया है।
हाथरस जा रहे है राहुल गांधी
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गठित किए गए एसआईटी ने अभी तक 70 लोगों के बयान को दर्ज किया है। सभी मरने वालों की पहचान की जा चुकी है। इसी मामले में मरने वालों के परिजनों और घायलों का हाल जानने के लिए राहुल गांधी अलीगढ़ और हाथरस जा रहे है।
लेखक: रंजना कुमारी