Hathras Stampede: SIT ने सौंपी शुरुआती जांच रिपोर्ट, DM-SP समेत 100 लोगों के बयान दर्ज

Published
Hathras Stampede

Hathras Stampede: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मचे भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, अब इस हादसे में एसआईटी ने अपनी पहली जांच रिपोर्ट सौंप दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ को हाथरस हादसे की एसआईटी रिपोर्ट सौंप दी गई है।

रिपोर्ट 15 पन्नों की है। जिसमें डीएम और सहित एसपी के साथ-साथ लगभग 100 लोगों के बयान को दर्ज किया गया है। खबरों के मुताबिक, रिपोर्ट में कुछ राजनीतिक लोगों के भी नाम शामिल है। ऐसा कहा जा रहा है कि इन नेताओं को चुनाव जीताने में बाबा ने अहम भूमिका निभाई है। साथ ही रिपोर्ट में राजनीतिक साजिश को लेकर भी बात की गई है। वहीं, बाबा के सवादार की भूमिका पर भी कई सवाल उठ रहे हैं।

लेखक: रंजना कुमारी