हरदोई में किराए के मकान में मिला हेड कांस्टेबल का शव, बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी सूचना

Published

हरदोई/उत्तर प्रदेश: हरदोई के सवाजपुर कोतवाली इलाके में किराए के मकान में आबकारी विभाग में तैनात एक हेड कांस्टेबल का शव उसके कमरे में पड़ा पाया गया। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम भी पूरे मामले में जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

कोतवाली व कस्बा सवायजपुर में किराए के मकान में रह रहे आबकारी विभाग के हेड कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप का शव कमरे के अंदर पड़ा मिला। बताया जाता है कि शव अर्द्धनग्न था। मिली जानकारी के अनुसार, वह बीती एक जनवरी से आसपास के लोगों को नजर नहीं आया था। शनिवार दोपहर को मकान मालिक के पहुंचने पर पता चला।

कमरे में अकेला रहता था हेड कांस्टेबल

कमरे में हेड कांस्टेबल अकेला रहता था। वह मूल रूप से लखनऊ जनपद के बड़ाचादगंज विदिया टोला निवासी था। आसपास के लोगों ने बताया कि सिपाही नशेड़ी प्रवृत्ति का था। वह शादीशुदा है परिवार में मां व पत्नी व एक बेटी है। मामले की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है।