High Court on Arvind Kejriwal’s Petition: शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में 5 जुलाई यानी आज सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया है साथ ही जवाब मांगा है। हाईकोर्ट इस मामले पर अब अगली सुनवाई 17 जुलाई को करेगा। इससे पहले सीबीआई को अपना जवाब दाखिल करना होगा। बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।
जस्टिस नीना बंसल कृष्णाकी बेंच के सामने सीएम केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और विक्रम चौधरी ने दलीलें रखीं।
“निचली अदालत में केजरीवाल को जमानत याचिका दायर करनी चाहिए”
दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के समय सीबीआई की ओर से पेश हुए वकील ने अपनी दलील देते हुए कहा, अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत में जमानत याचिका दायर करनी चाहिए। लेकिन वह ऐसा ना करके सीधे हाई कोर्ट आ गए हैं। जिस पर अरविंद केजरीवला की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, इसे लेकर कानून स्पष्ट हैं। हम ऐसा कर सकते हैं।
लेखक-प्रियंका लाल