मानहानि मामले में केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई 6 हफ्ते के लिए टाली

Published

नई दिल्ली: यूट्यूबर ध्रुव राठी के वीडियो रीट्वीट करने के मामले में मानहानि का मुकदमा झेल रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 6 हफ्ते के लिए टाल दी है। इस दौरान निचली अदालत में चल रही कार्यवाही के खिलाफ लगी रोक बरकरार रहेगी।

केजरीवाल ने 2018 में ध्रुव राठी के वीडियो के रीट्वीट के मामले में मानहानि केस को रद्द करने की मांग की है। वीडियो में विकास सांकृत्यन के लिए अपमानजनक टिप्पणियां की गई थीं, जिनके खिलाफ सांकृत्यन ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था। सुनवाई के दौरान, केजरीवाल ने अपनी गलती मान ली है। आज उनकी ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने माफीनामा पेश किया और केस खत्म करने के लिए और वक्त देने की मांग की।