बिहार में गर्मी का कहर, लू से औरंगाबाद में 12 लोगों की मौत

Published
Bihar Heatwave News
Bihar Heatwave News

नई दिल्ली/डेस्क: भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। इस तपती गर्मी में लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में बिहार के औरंगाबाद में गर्मी अपना कहर बरपा रही है। वहीं औरंगाबाद स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार के औरंगाबाद में लू से 12 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इतना ही नहीं 20 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।

बता दें, भीषण गर्मी को देखते हुए बिहार में सरकार ने बुधवार को सभी निजी और सरकारी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों को 8 जून तक बंद करने का आदेश दिया है। इससे पहले गर्मी के कारण कई छात्र-छात्राएं के बेहोश होने की खबर सामने आई थी।

लेखक-प्रियंका लाल