यूपी में गर्मी का कोहराम, प्रयागराज के आसपास के इलाकों में 15 की गई जान

Published
Prayagraj Weather
Prayagraj Weather

Uttar Pradesh News: गर्मी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है, यूपी से लेकर बिहार हर जगह लोग बेहद परेशान हैं। प्रयागराज के आस-पास के इलाकों में भीषण गर्मी अब जानलेवा बन गई है। लू और गर्मी की चपेट में आने से अबतक सिर्फ आज 15 लोगों की मौत हो गई। इसमें से आठ प्रयागराज, पांच कौशांबी और दो लोगों की मौत प्रतापगढ़ में हुई है। वहीं, इसके अलावा गर्मी से हालत बिगड़ने पर कई लोगों को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। हालात यह हैं कि दिन के बाद रात में भी गर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है।

प्रयागराज रहा सबसे गर्म जिला

सोमवार को प्रयागराज जिला फिर एक बार उत्तर प्रदेश में सबसे गर्म जिला रहा। अधिकतम 47.6 व न्यूनतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में प्रयागराज व कानपुर एयरफोर्स न्यूनतम तापमान के मामले में एक समान रहे।

लू लगने से सोमवार को एसआरएन में 20 व बेली में पांच मरीज भर्ती हुए। इसके अलावा डायरिया के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते एसआरएन में पांच, बेली में आठ व कॉल्विन में पांच मरीज भर्ती हुए हैं।

लेखक – आयुष राज