रांची जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत

Published

Hemant Soren Bail: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। बता दें, 28 जून शुक्रवार यानी आज झारखंड हाई कोर्ट ने जेएमएम नेता हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी है। 31 जनवरी को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

13 जून को जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की कोर्ट ने जमानत याचिका पर 3 दिन तक बहस और सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

झारखंड जमीन घोटाला मामला क्या है?

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता हेमंत सोरेन पर अधिकारियों के साथ मिलकर जमीन घोटाला करने का आरोप है। इस मामले में एक पूर्व IAS अधिकारी समेत 25 लोग आरोपी हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) का दावा है कि फर्जी दस्तावेजों के जरिए रांची में भारतीय सेना की लगभग 5 एकड़ जमीन बेची गई, जिसमें अधिकारियों और हेमंत सोरेन की मिलीभगत थी। इसके अलावा, सोरेन पर रांची के बड़गाई अंचल में 8.86 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा करने का भी आरोप है। ED ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

लेखक-प्रियंका लाल