हेमंत सोरेन ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ; तीसरी बार बने झारखंड के सीएम

Published

Hemant Soren: झारखंड में मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन ने तीसरी बार शपथ लिया है। झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई बड़े नेता मौजूद रहे। बता दें कि हेमंत सोरेन तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं।

बता दें कि हेमंत सोरेन ने पांच महीने पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था। चंपई सोरेन ने बुधवार को ही राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा, जिससे हेमंत सोरेन को दोबारा सरकार बनाने का मौका मिला।

2 फरवरी को चंपई सोरेन ने संभाला था कार्यभार

31 जनवरी को, हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इस कारण से उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था।

लेखक – आयुष राज