Bihar Flood: बिहार में बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट, गोपालगंज के निचले इलाके में फैलने लगा पानी

Published

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट, गोपालगंज के निचले इलाके में फैलने लगा पानी बिहार में बारिश और पानी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेपाल में भारी बारिश और वाल्मीकिनगर बैराज से गंडक नदी में साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किए जाने के बाद नदी उफान पर है। माझा प्रखंड के गौसिया पंचायत में जिला मुख्यालय तक आने वाला मार्ग टूट गया है और पानी का बहाव शुरू हो गया है। इसके बाद से गांव में पानी फैलने लगा है।

बता दें कि रविवार को गंडक नदी का पानी निचले इलाकों में तेजी से फैलने लगा। आबादी वाले गांव की ओर गंडक नदी का पानी फैलने से निचला इलाका जलमग्न हो गया। रात होते ही सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, मंदिर-मस्जिद सब डूबने लगे। एहतियातन सोमवार को इलाके के प्रभावित सभी सरकारी स्कूलों का बंद करनी पड़ेगी। सोमवार शाम तक गंडक नदी में साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी पहुंच जाएगा। ऐसे में नदी के जल स्तर में और वृद्धि होने की संभावना है।

लेखक – आयुष राज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *