अरविंद केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट की फटकार, कहा- ये सब पब्लिसिटी के लिए….

Published
याचिकाकर्ता को दिल्ली हाई कोर्ट की फटकार

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को एक याचिका को खारिज करते हुए एक फटकार लगाई, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने की मांग की गई थी। यह याचिका कोर्ट ने पब्लिसिटी के लिए एक्सप्लोइटेशन के रूप में ठुकराया और याचिकाकर्ता पर भारी जुर्माना लगाने की धमकी दी। इस याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने आलोचना की, लेकिन याचिका को खारिज नहीं किया गया। दो याचिकाएं पहले भी हो चुकी हैं खारिज।

पिछले माह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। कोर्ट ने उन्हें रिमांड पर भेजा और बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद से ही विपक्षी पार्टियां उनके पद से इस्तीफे की मांग कर रही हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने साफ किया है कि केजरीवाल सीएम पद पर बने रहेंगे।