Himachal Assembly By-election: हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत, BJP को लगा झटका

Published
Himachal Assembly By-election (1)
Himachal Assembly By-election (1)

Himachal Assembly By-election: हिमाचल विधानसभा उपचुनाव की छह सीटों में पांच के नतीजे आ चुके हैं। उपचुनाव के नतीजों में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी भाजपा पर भारी साबित हुई। चुनाव आयोग ने 6 में से 3 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार को विजय घोषित किया है। वहीं भाजपा के हाथ दो सीटें आई हैं।

बाकी एक सीट पर कांग्रेस ने सभी राउंड की गिनती पूरी होने के बाद निर्णायक बढ़त ले ली है। बता दें कि मतदाताओं ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए 6 पूर्व विधायकों में से 4 को चुनाव में नकार दिया है।

चुनाव आयोग ने सुजानपुर से कांग्रेस के रणजीत सिंह राणा और लाहौल-स्पीति से अनुराधा राणा को विजयी घोषित किया है। कांग्रेस के रणजीत राणा को 29,529 वोट मिले, वहीं बीजेपी के राजेंद्र राणा को 27,089 वोट मिले है।

इस जीत पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “4 जून को हिमाचल की जनता ने हमें 4 सीटें और दे दीं। देवभूमि के लोग हमारी 14 महीने पुरानी सरकार को चाहते हैं। धनबल को हराकर जनबल को जिताने के लिए देवभूमि की जनता का हार्दिक आभार।”

लेखक: रंजना कुमारी