Himachal News: रामपुर के तकलेच में भारी भूस्खलन, पास से गुजर रही गाड़ी क्षतिग्रस्त

Published
Himachal News

Himachal News: रामपुर से तकलेच जाने वाले मार्ग पर भूस्खलन का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह के समय जब एक अल्टो गाड़ी गुजर रही थी, उसी समय अचानक भूस्खलन हो गया। जिससे गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी को पीछे कर दिया। जिस कारण उनकी जान बच गई। लेकिन गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में अभी यह मार्ग यातायात के लिए भी बाधित हो गया है। 

एक गाड़ी को नुकसान

वहीं, जानकारी देते हुए एसडीओ तकलेच शोभाराम ने बताया कि यह मामला अभी अभी लाडा नाला के पास हुआ है। इसकी चपेट में आने से एक गाड़ी को नुकसान हुआ है। लेकिन जो लोग गाड़ी में सवार थे वह सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि अभी यह मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया है। लेकिन विभाग द्वारा इस मार्ग को बहाल करने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। 

हिमाचल में बारिश का दौर जारी

बता दें कि अभी भी हिमाचल प्रदेश (Himachal News) में बारिश का दौर जारी है। ऐसे में आए दिन लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें कई वाहन व घर आदि को भारी नुकसान हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Farrukhabad Two Minors suicide case: नाबालिग लड़कियों के आत्महत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार