Himachal Pradesh Flood: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने आज सुबह कुल्लू के बाढ़ प्रभावित बागीपुल गांव और केदास गांव का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की।
इस दौरान सांसद कंगना रनौत ने कहा, “हम केंद्र के साथ इनपुट साझा करेंगे। हम उन्हें बताएंगे कि जान-माल का नुकसान हुआ है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिन लोगों ने अपने घर खो दिए हैं और अब सड़क पर हैं, उनके लिए तत्काल क्या उपाय किए जा सकते हैं क्योंकि फंड और योजनाएं उन तक पहुंचने में समय लेती हैं।”
ना आने का बताया था कारण
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई को बादल फटने और बारिश और बाढ़ पर कंगना ने अजीब तर्क दिया था। इस पर सोशल मीडिया और विपक्ष ने उनपर जमकर निशाना साधा। कंगना ने बताया था कि उन्हें प्रशासन और विधायकों ने कहा था कि वह अभी हिमाचल ना आएं, क्योंकि यहां बादल फट रहे हैं। इसके बाद कंगना के बयान की लोगों ने खुब ओलाचना की थी।
यह भी पढ़ें: Bangladesh Violence: अगले 48 घंटों में भारत छोड़ सकती है शेख हसीना! जानें किस देश में जाने का प्लान