Jio और Disney का ऐतिहासिक मर्जर, JioStar.com बना नई डिजिटल पहचान, जानें JioHotstar.com क्यों नहीं?

Published

रिलायंस इंडस्ट्रीज और द वॉल्ट डिज़्नी कंपनी ने आज अपने भारतीय मीडिया मर्जर को पूरा करते हुए JioStar.com को अपनी आधिकारिक वेबसाइट के रूप में लॉन्च किया है. इस नई वेबसाइट पर मर्जर का टैगलाइन “forging a new path to inspire a billion imaginations” भी प्रदर्शित की गई है, जिसका हिंदी अर्थ होता है “अरबों कल्पनाओं को प्रेरित करने के लिए एक नया रास्ता बनाना”.

फिलहाल, यह वेबसाइट कंपनी के डिजिटल परिचय का माध्यम है, न कि एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसा कि पहले अनुमान लगाया जा रहा था.

JioHotstar.com के पीछे की कहानी

माना जा रहा है कि रिलायंस जियो और डिज्नी का यह जॉइंट वेंचर भविष्य में जियोहॉटस्टार नामक प्लेटफॉर्म पर अपनी स्ट्रीमिंग सेवाएं शुरू कर सकता है. हालांकि, इस डोमेन को लेकर कुछ जटिलताएं सामने आई हैं.

दिलचस्प बात यह है कि JioHotstar.com का डोमेन फिलहाल दुबई में रहने वाले भाई-बहन जैनम और जीविका के पास है. उन्होंने यह डोमेन दिल्ली के एक डेवलपर से खरीदा था, जिसने रिलायंस से इसे 1 करोड़ रुपये में बेचने की पेशकश की थी. डेवलपर ने यह रकम कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एमबीए करने के लिए मांगी थी. हालांकि, जैनम और जीविका ने इसे मुफ्त में रिलायंस को देने की पेशकश की है. बता दें कि उन्होंने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, “यह हमारा व्यक्तिगत निर्णय है. न तो रिलायंस और न ही किसी कानूनी संस्था ने हमसे संपर्क किया या दबाव डाला है.”

लेकिन एक बात तो साफ है कि जियो और डिज्नी के विलय से 100 से अधिक टीवी चैनल और दो ओटीटी प्लेटफॉर्म एक छतरी के नीचे आ गए हैं.

JioStar.com स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नहीं वेबपेज है

इससे पहले, जब दोनों कंपनियों के विलय की बात हो रही थी तो अटकलें थीं कि यह वेबसाइट एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म होगी, लेकिन वर्तमान में यह कंपनी का एक वेबपेज है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में जियो और डिज्नी का संयुक्त वेंचर अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए JioHotstar डोमेन का उपयोग कर सकता है.

मर्जर के प्रमुख बिंदु ?

70,352 करोड़ (लगभग US$8.5 बिलियन) के इस मर्जर ने भारत के अग्रणी एंटरटेनमेंट ब्रांड्स को एक साथ ला दिया है. वायाकॉम18, जियोसिनेमा, और स्टार इंडिया के संचालन अब एक ही छत के नीचे होंगे. इसके तहत 100 से अधिक टीवी चैनल और 30,000 घंटे का वार्षिक टीवी कंटेंट प्रोड्यूस किया जाएगा. और कंपनी की जिम्मेदारी तीन CEO संभालेंगे. अगर कंपनी के स्वामित्व की बात करें, तो वायाकॉम18 का मर्जर में 46.82%, डिज़्नी का 36.84% और रिलायंस का 16.34% हिस्सा है.

तीन CEO संभालेंगे जिम्मेदारी

  • केविन वाज: एंटरटेनमेंट सेक्टर
  • किरण मणि: डिजिटल ऑपरेशन्स
  • संजोग गुप्ता: स्पोर्ट्स कंटेंट

यह मर्जर न केवल मीडिया इंडस्ट्री में नई संभावनाएं पैदा करेगा बल्कि दर्शकों के लिए भी एक नए युग की शुरुआत होगी. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसे भारतीय मीडिया के लिए “परिवर्तनकारी युग” कहा, जबकि डिज्नी के सीईओ बॉब आइगर ने भारतीय दर्शकों के लिए बेहतर कंटेंट की संभावना पर जोर दिया है.