‘दूसरों का हक छीन अल्पसंख्यकों को नहीं देंगे रिजर्वेशन’, मुस्लिम उलेमाओं ने MVA को लिखा लेटर तो Amit Shah ने किया तीखा हमला

Published

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी (MVA) को समर्थन देने के लिए ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड (AIUB) ने 17 शर्तें रखी हैं. इन शर्तों को लेकर गृह मंत्री Amit Shah ने झारखंड में एक चुनावी सभा में कांग्रेस पार्टी और विपक्ष पर पलटवार किया है.

17 शर्तें पर चुनाव में समर्थन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड (AIUB) ने महाविकास अघाड़ी के मुख्य बड़ी पार्टी के अध्यक्ष को पत्र लिख समर्थन के लिए 17 शर्तें रखी हैं. जानकारी के अनुसार NCP (SP) चीफ शरद पवार, शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को 7 नवंबर को AIUB बोर्ड ने चिट्‌ठी लिख अपनी शर्तें बताई.

AIUB की मुख्य शर्तें

  • वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध 2 वक्फ बोर्ड के लिए वित्तीय सहायता
  • अतिक्रमण हटाने के लिए कानून
  • मुसलमानों के लिए 10% आरक्षण
  • मुसलमानों को पुलिस भर्ती में वरीयता
  • RSS पर प्रतिबंध
  • विवादित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

ये भी पढ़ें : Pakistan Bomb Blast :  रेलवे स्टेशन पर आत्मघाती हमला, विस्फोट में 21 की मौत 46 घायल

इस देश में अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा ; Amit Shah

महाराष्ट्र चुनाव में समर्थन के लिए AIUB की शर्तें को लेकर गृह मंत्री Amit Shah ने झारखंड में एक चुनावी सभा में कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को 10% आरक्षण देना चाहती है, अगर मुसलमानों को10 % आरक्षण दिया जाएगा तो कटेगा किसका ? कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग दलित, आदिवासियों का आरक्षण काट कर मुसलमानों देना चाहती है. उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी है, तब तक इस देश में अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा.

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होने हैं. जिसका नतीजा 23 नवंबर को आएगा.