Bihar Accident: बिहार के कैमूर में हुआ भीषण हादसा, 9 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक

Published

Bihar Accident: बिहार के कैमूर जिले में रविवार देर शाम एक भयंकर सड़क हादसे में तीन गाड़ियों की टक्कर हो गई, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। हादसा मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास हुआ है।

न्यूज एजेंसी PTI से मिली जानकारी के अनुसार, एक स्कॉर्पियो कार सासाराम से वाराणसी की ओर जा रही थी और देवकली गांव के पास पहुंचते ही गाड़ी का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार में गाड़ी ने एक बाइक सवार से टक्कर मारी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ चली गई।

गाड़ी की पलटने के बाद, जब वह दूसरी तरफ चली गई, तो सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। इस खतरनाक भिड़ंत के कारण गाड़ी में बैठे सभी 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पाकर मौके पर एकत्र हो गए और हादसे की चपेट में आए लोगों की मदद करने लगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं।