दिल्ली-बदायूं हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत…1 घायल

Published
Delhi-Badaun Road Accident

Delhi-Badaun Road Accident: दिल्ली-बदायूं हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. बता दें कि यह जानकारी बदायूं पुलिस की ओर से दी गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल (Delhi-Badaun Road Accident) पहुंचाया.

5 लोगों की मौत

सर्किल ऑफिसर ने संजीव कुमार ने बताया कि आज मुजरिया इलाके में एक टेंपो और पिकअप ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. शवों को अस्पताल ले जाया गया और दूसरे घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घायल व्यक्ति उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है. दुर्घटना की जांच जारी है. बता दें कि इससे पहले 21 अक्तूबर को दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बोले CM एकनाथ शिंदे, “कल्याणकारी योजनाओं को कोई वापस नहीं ले सकता”