UP Free Mobile/Tablet Yojana: अगर आप स्टूडेंट हैं और आपको सरकार द्वारा Mobile/Tablet नहीं मिला है, तो ऐसे करें आवेदन…

Published

UP Free Mobile/Tablet Yojana: 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के शुभ अवसर पर यूपी के कई जिलों में युवा छात्र व छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित कर राष्ट्रीय युवा दिवस महोत्सव मनाया। छात्रों को ये स्मार्ट फोन उत्तर प्रदेश द्वारा जारी यूपी टैबलेट योजना के द्वारा वितरित किए गए।

इस योजना की शुरुआत सीएम योगी ने 19 अगस्त 2021 को विधानसभा में दिए गए अपने संबोधन के दौरान शुरू की थी। इसी योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं। क्योंकि इस योजना के तहत करीब 1 करोड़ से अधिक छात्र व छात्राओं को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराना है।

जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा करीब 3 हजार करोड़ का बजट भी निर्धारित किया गया है। यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना का लाभ ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल और डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले छात्र प्राप्त कर रहे हैं।

अगर आप भी छात्र हैं और अभी तक आपको इस योजना का लाभ नहीं मिला है तो आप आज ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन इस योजना का लाभ उठा सकता है और कौन नहीं… क्योंकि कई बार योजनाएं सभी के लिए नहीं होती हैं और कई बार सभी के लिए….

योजना से छात्रों को मिलेगा लाभ!

  • इस योजना के माध्यम से राज्य के ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल और डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले छात्रों को को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराये जायेंगे।
  • इस योजना का लाभ करीब 1 करोड़ युवाओं को दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत युवाओं को मुफ्त डिजिटल एक्सेस भी प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत प्राप्त टैबलेट और स्मार्टफोन से छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
  • आने वाले समय में छात्रों के लिए इन स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए नौकरी ढूंढना आसान हो जाएगा।

केवल इन छात्रों को मिल सकेगा लाभ

  • योजना के अनुसार, छात्र उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • छात्र को ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन टेक्निकल या डिप्लोमा करना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख या उससे कम होनी चाहिए।
  • विद्यार्थी निजी अथवा सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1
अगर आप पात्र है और आपने अभी तक मुफ्त स्मार्ट फोन के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.up.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2
अब होम पेज पर पहुंचकर आपको यूपी फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3
इसके बाद आपके सामने न्यू विंडो में आवेदन पत्र खुल जाएगा।

स्टेप 4
यहां पर आपको नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी सभी दिए गए ऑप्शन को भरना होगा।

स्टेप 5
अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा, इसको भी सफलतापूर्क करना होगा।

स्टेप 6
ये लास्ट स्टेप है यहां पर आपको अपने द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी को ठीक से पढ़कर, सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

किन-किन दस्तावेजों की पड़ने वाली है जूरुरत?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाणपत्र, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, बैंक का विवरण, आवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज होने अनिवार्य हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *