How to Lizard Keep Away: क्या आपको भी छिपकली से लगता है डर? आजमाएं ये उपाएं…

Published
How to Lizard Keep Away
How to Lizard Keep Away

How to Lizard Keep Away: अधिकतर लोगों को घर के बाथरूम, और बेडरूम में छिपकली देखकर उनसे डर या फिर घबराहट होने लगती है। लेकिन अब आपको उससे परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बता रहे हैं छिपकली भगाने के ट्रिक्स।

ले सकते है मिर्च की मदद

छिपकली को भगाने के लिए अक्सर लोग बाजार में उपलब्ध कैमिकल का इस्तेमाल करते है। तो वहीं, कुछ लोग छिपकली को भगाने के लिए स्प्रे और दवाएं भी इस्तेमाल करते है। लेकिन आप लाल मिर्च, काली, मिर्च, और धनिया पाउडर जैसे तीखे मसालों का इस्तेमाल कर छिपकली को भगा सकते है। इसके लिए आपको इन मसालों को पानी में मिलाकर एक स्प्रे तैयार करना होगा। पिर तैयार स्प्रे को घर के कोने में छिड़के, इससे छिपकली घर में नजर नहीं आएगी।

तंबाकू का करें इस्तेमाल

तंबाकू का इस्तेमाल नशा करने के लिए किया जाता है, लेकिन तंबाकू की तीखी सुगंध से आप छिपकली को भगा सकते हैं। इसके लिए आपको तंबाकू को पानी में मिलाकर स्प्रे तैयार करना है, फिर तैयार स्प्रे का छिड़काव घर में करें।

लेखक: रंजना कुमारी