बेटी की हत्या से दुखी हुबली कांग्रेस पार्षद ने कहा, ‘मैं अब विश्वास खो रहा हूं, इसे सीबीआई को दे दो, कमिश्नर का ट्रांसफर किया जाए’

Published

कर्नाटक: हुब्बली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ ने अपनी बेटी की कॉलेज परिसर में हत्या के मामले में आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने 8 लोगों के नाम खुले तौर पर दिए हैं, लेकिन अब तक कोई भी गिरफ्तार नहीं हुआ है।

हिरेमथ ने कहा, “मैं अब विश्वास खो रहा हूं। वे मेरे मामले को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो इसे सीबीआई को दे दो।”

उन्होंने कहा कि इस मामले में कमिश्नर एक महिला हैं, फिर भी वह एक लड़की की हत्या को गंभीरता से नहीं ले रही हैं। “वह किसी दबाव में काम कर रही हैं। मेरी मांग है कि मामले में लापरवाही के लिए कमिश्नर का ट्रांसफर किया जाए और इस केस को सीबीआई को सौंप दिया जाए।”

उनके आरोपों के बाद, स्थानीय अधिकारियों को मामले में संवेदनशीलता से निपटने की जिम्मेदारी लेने की मांग की जा रही है। इस मामले में अपराधियों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करने के लिए प्रशासनिक कदम उठाने की जरूरत है।

लेखक: करन शर्मा