पटना विश्वविद्यालय में हाल ही में एक लॉ के छात्र की निर्मम हत्या की गई है। छात्र परीक्षा देने के बाद लौट रहा था, जब कुछ गुंडों ने उसकी कैंपस में पीट-पीटकर हत्या कर दी। हमलावर परीक्षा खत्म होने के कुछ समय पहले ही वहां पहुंच गये थे। कुछ अपराधी छात्र की बुलेट के पास खड़े थे। उन्हें पता था कि हर्ष बुलेट लेने पहुंचेगा। हत्यारे एक साथ न खड़े होकर अलग-अलग जगहों पर घात लगाये बैठे थे। जैसे ही हर्ष अपनी बुलेट के पास आया, सभी हमलावर एक जगह इकह्वा हो गये।
इसके बाद छात्र को बेरहमी से मारते रहे। हर्ष के बेहोश होने के बाद भी उसके सिर और शरीर के अन्य गंभीर हिस्सों में हमलावरों ने जानलेवा प्रहार किया, जिससे छात्र की जान चली गई। इस हत्या के खिलाफ सैकड़ों छात्र उत्तेजित हैं और सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र न्याय की मांग कर रहे हैं और हत्यारों को फांसी की सजा दी जाने की मांग कर रहे हैं।
छात्रों ने पटना कॉलेज से कारगिल चौक तक मार्च निकाला है। यहां उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की है। इस घटना में स्थानीय पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बलों का सख्ती से संयोजन किया गया है। मौके पर तीन से चार थाना की पुलिस के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात है। अशोक राजपथ इलाका छावनी में तब्दील हो गया है।
बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष कुमार की मृत्यु के बाद, उनके परिजनों में अत्यंत दुःख है। हर्ष काफी सक्रिय और समाजसेवा में भी व्यस्त था, जिससे वह अपने समुदाय में प्रसिद्ध था। उन्होंने गरीबों की मदद करने के लिए संगठनों की स्थापना की थी। हर्ष का निधन समाज में एक बड़ी क्षति माना जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।