Eknath Shinde: महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम को आए 5 दिन हो रहे हैं, लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो सका है. वहीं राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़ा एलान किया. लगभग 50 मिनट देरी से शुरू हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे ने कहा, सरकार बनाने में हमारी ओर से कोई अड़चन नहीं की जा रही. मुझे बीजेपी की सरकार से कोई दिक्कत नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी जो फैसला लेंगे वो हमें मंजूर होगा.
‘हमें लैड स्लाइड विक्टरी मिली है’
एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने आगे कहा, सबसे पहले सभी मतदाताओं का धन्यवाद. हमें लैंड स्लाइड विक्टरी मिली है, लोगों ने महायुति पर विश्वास किया है. पिछले ढाई साल में सरकार में आने के बाद हमारी सरकार ने कई योजनाओं को शुरू किया और उसे आगे बढ़ाया. हमने इस दौरान प्रचंड काम किया है. यह जीत जनता की जीत है.
केंद्र सरकार का जताया आभार
वहीं, मुख्यमंत्री पद के लिए उन्होंने पीएम मोदी पर फैसला छोड़ते हुए कहा, मैं महाराष्ट्र के विकास के लिए केंद्र का धन्यवाद करता हूं जो चट्टान की तरह हमारे साथ खड़ी रही. बिना केंद्र सरकार की मदद से यह संभव नहीं है. मैं बेहद साफ मन का व्यक्ति हूं. मैं मन में कुछ नहीं रखता हूं. उन्होंने कहा, सरकार बनाने में हमारी ओर से कोई अड़चन नहीं की जा रही है. पीएम मोदी और अमित शाह से हमारी बात हो चुकी है. पीएम मोदी जो फैसला लेंगे वो हमें मंजूर होगा.
‘सीएम का मतलब कॉमन मैन है’
एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा, मैं चार बजे सुबह तक काम करके घर लौटता था. मैंने एक साधारण कार्यकर्ता की तरह काम किया है. मैं आम आदमी के बीच गया. सीएम का मतलब कॉमन मैन है. सीएम बनकर मुझे लगा कि जनता के लिए कुछ करना चाहिए.
मंडप में दुल्हन ने मांगी दूल्हे की सैलरी स्लिप, सवा लाख रुपए सैलरी के बावजूद तोड़ दी शादी
इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, करीब 2.5 साल से पीएम मोदी मेरे साथ चट्टान की तरह खड़े रहे. मैं पीएम मोदी और अमित शाह का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने सभी योजनाओं को लागू करने के लिए हमारी आर्थिक मदद की. मैं अपने काम से संतुष्ट हूं और मैंने जो निर्णय लिया है वो ऐतिहासिक है.
Sambhal News: संभल हिंसा में 12 FIR दर्ज, 100 से ज्यादा आरोपियों की हुई पहचान | Sambhal Violence
शिंदे ने कहा, मुझे काम करना है, लड़ना नहीं है. मैं नाराज होने वाला आदमी नहीं हूं. महायुति के तौर पर हमारी जीत हुई है. मैंने जो किया वह सबके साथ मिलकर किया.