नई दिल्ली। champions trophy को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी विवाद के बीच पाकिस्तान को एक और झटका लगा है.अगले साल होने वाले पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी मेजबान पाकिस्तान को भेज दी है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा भेजे गए टूर्नामेंट की ट्रॉफी 14 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंची. पाकिस्तान इसे अब पूरे देश में इसे घुमाएगा. ICC द्वारा भेजे गए टूर्नामेंट की ट्रॉफी के साथ पाकिस्तान को हिदायत भी दी गई है कि वो वो इस ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) नहीं भेज सकता.
champions trophy में पाकिस्तान को झटका
ज्ञात हो कि पाक ने इस champions trophy को देश भर में धुमाने के लिए पहले से प्लान तैयार किया था. जिसमें ट्रॉफी को 16 से 24 नवंबर के बीच ट्रॉफी को पूरे पाकिस्तान में घुमाया जाना है. पाकिस्तान इसे दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी K2 पर भी ले जाया जाएगा. पाकिस्तान के इस प्लान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भी शामिल था. पाक सरकार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के तीन शहरों स्कार्दु, मुर्री और मुजफ्फराबाद में इस ट्रॉफी को ले जाने का मन बना रखी थी.
जिस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आपत्ति जताई थी. भारत के आपत्ति को लेकर ICC ने इस पर संज्ञान लिया और पाकिस्तान को यह आदेश दिया है कि यह ट्रॉफी अब PoK नहीं जाएगी. जिसके बाद इस ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) नहीं भेजा जा सकेगा.
इतिहास में पहली बार हो रहा ऐसा
गौरतलब है कि अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च तक champions trophy होना तय है. लेकिन अभी तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.यह पहली बार है जब शेड्यूल जारी होने से पहले ICC ट्रॉफी मेजबान देश पहुंची है.