नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के शानदार प्रदर्शन का नतीजा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजी रैंकिंग (ICC T20 Rankings ) में देखने को मिला, जहां सीरीज में बल्ले और गेंद ले बेहतर प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों के रैंकिंग में उछाल आयी है.
ICC के नई रैंकिंग में हार्दिक पांड्या ने दुनिया के टॉप टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर के स्थान पर फिर से काबिज हो गए वहीं 69 स्थानों की छलांग के साथ तिलक वर्मा ने ICC T20I रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 10 में आ गए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के सीरीज से इन खिलाड़ियों को फायदा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वर्मा के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. टी20 में तीसरे स्थान पर भारत के सर्वोच्च रैंकिंग (ICC T20 Rankings ) वाले बल्लेबाज बन गए. वर्मा कप्तान सूर्यकुमार यादव से एक स्थान आगे हैं. सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर है.
भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन भी टी20आई बल्लेबाजी रैंकिंग में उछाल आई हैं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाने के बाद 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (23वें) और हेनरिक क्लासेन (59वें) भी टी20आ बल्लेबाजी रैंकिंग में ऊपर आए हैं.
अर्शदीप सिंह करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर
ICC पुरुष टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने करियर की सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैंकिंग (ICC T20 Rankings ) हासिल की है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जाम्पा और नाथन एलिस के भी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में रैंकिंग में बढ़ोतरी हुई है. वहीं इस लिस्ट में श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में सीरीज जीतने के बाद टी20 और वनडे रैंकिंग दोनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.
कुसल मेंडिस टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि महेश दीक्षाना लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. श्रीलंकाई बल्लेबाज मेंडिस और अविष्का फर्नांडो दोनों ही वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में ऊपर आए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के विल यंग भी श्रीलंका के खिलाफ लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
ICC T20 Rankings : All-rounders
ICC T20 Rankings : Bowling
ICC T20 Rankings : Batting