ICC T20 World Cup Semi Final: India vs England: बिना मैच खेले फाइनल में होगा भारत

Published

ICC T20 World Cup Semi Final: India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून को रात 8 बजे गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाने वाला टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच अब बारिश के कारण संदेह के घेरे में है। मैच से पहले गुयाना में बारिश की 70% संभावना है। ऐसे में अगर मैच पूरा नहीं खेला जाता है तो आईसीसी के नियमों के मुताबिक सुपर-8 की टॉप टीम भारत को फाइनल में जाने का मौका मिल सकता है।

इससे पहले इन दोनों देशों के बीच चार मैच खेले गए हैं, जिनमें दोनों ने दो-दो मैच जीते हैं। इस वर्ल्ड कप में यह दूसरा नॉकआउट मैच होगा, जब भारत और इंग्लैंड आमने-सामने उतरेंगे। पिछले नॉकआउट में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था। भारत और इंग्लैंड ने कुल 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 12 और इंग्लैंड ने 11 मैच जीते हैं।

इससे पहले भी टूर्नामेंट के अन्य मैच बारिश के कारण प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा टाइम गैप की वजह पहले सेमीफाइनल के लिए एक रिजर्व दिन रखा गया है, लेकिन इस मैच में बारिश होने की संभावना बेहद कम है।