Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह का बड़ा फैसला; सरकारी अस्पताल में लैब टैस्ट या अल्ट्रासाउंड ना होने पर अब मरीज निजी लैब में करा पाएंगे टैस्ट

Published

Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह ने एक महत्वपूर्ण फैसले की घोषणा की है। सरकारी अस्पतालों में लैब टैस्ट या अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध न होने पर अब मरीजों को निजी लैब में टैस्ट कराने की सुविधा मिलेगी। सरकार द्वारा सिविल अस्पतालों को दिए जाने वाले फंड से इन टैस्ट का भुगतान किया जाएगा।

सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसमें निजी लैब्स को एमपैनल करने के निर्देश भी शामिल हैं। सरकारी डॉक्टर या सीएमओ के प्रिस्क्रिप्शन पर मरीज एमपैनल की गई लैब्स पर जांच करा सकेंगे। इस कदम से मरीजों को बेहतर और त्वरित चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी, और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इससे सरकारी अस्पतालों में बढ़ते बोझ को कम किया जा सकेगा और मरीजों को समय पर आवश्यक चिकित्सा जांचें प्राप्त हो सकेंगी।