सत्ता में आने पर अवध को बनाएंगे अलग राज्य – मायावती

Published
Mayawati in Lok Sabha Election
Mayawati in Lok Sabha Election

Mayawati: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती इस बार लोकसभा चुनाव अकेले लड़ रही हैं। बीएसपी की साख को बचाने के लिए मायावती लगातार प्रयास कर रही हैं और संगठन की मजबूती को लेकर काम कर रही हैं। इसी बीच मायावती ने एक बड़ा एलान कर दिया है। मायावती ने यूपी के अवध इलाके को अलग राज्य बनाने की बात कही है। मायावती का यह बयान तब आया है जब अवध के इलाकों में अब वोटिंग होनी है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ की रैली में कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वो अवध को अलग राज्य बनाएंगी। मायावती ने इस तरह की बात पहली बार नहीं कही है। मायावती ने यूपी के सत्ता में रहते हुए यूपी के चार इलाके पूर्वांचल,पश्चिमी यूपी, अवध और बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया था। लेकिन केंद्र की यूपीए सरकार से इसे वापस लौटा दिया था, अब एक बार फिर बसपा सुप्रीमो ने अलग राज्य की बात दोहराई है।

लेखक – आयुष राज