आपके घर में भी है तुलसी का पौधा, तो भूलकर भी न करें ये गलती, हो जाइये सावधान!

Published

हिंदू धर्म में तुलसी की बहुत सी मान्यताएं हैं। ऐसा कोई घर होगा, जिसमें तुलसी का पौधा न हो। क्योंकि सनातन धर्म में तुलसी पवित्र और पूजनीय पौधों में से एक है। ऐसी मान्यता है कि तुलसी का पौधा घर पर लगाने से भगवान विष्णु बहुत ही खुश होते हैं। क्योंकि इस पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। तभी तो तुलसी को घर में स्थापित करने मात्र से ही आर्थिक और सामाजिक कष्टों से लाभ होने लगता है। वहीं, तुलसी का पौधा वैज्ञानिक कारणों से भी बहुत ही चमत्कारी हो जाता है। क्योंकि तुलसी का इस्तेमाल कई तरह की दवाओं में किया जाता है।

तुलसी के पास क्या रखें और क्या न रखें?

तुलसी को घर में स्थापित करने के साथ-साथ कई बातों का भी ध्यान रखना पड़ता है। जैसे कि किस वस्तु को पौधे के पास रखना है या किस वस्तु को नहीं रखना है। चलिए जानते हैं, कौन सी हैं वो चीजें जिन्हें कभी तुलसी के पौधे के पास नहीं रखना चाहिए।

जूते व चप्पल

वैसे तो सभी धर्मों में जूते व चप्पलों को घर के अंदर तक नहीं लाया जाता है। उन्हें घर के बाहर ही उतार दिया जाता है। ठीक वैसे ही नियम तुलसी के साथ भी अपनाए जाते हैं। शास्त्रों के अनुसार, तुलसी के पौधे के पास जूते व चप्पल रखने से नकारात्मकता फैलती है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपसे रूठ रखती हैं।

गंदे कपड़े

घर में जो नियम जूते व चप्पलों के होते हैं, वैसे ही कुछ नियम गंदे कपड़ों के लिए भी होते हैं। क्योंकि हम गंदे कपड़े, साफ कपड़ों से अलग रखते हैं। अगर आप भूलकर भी अपने गंदे कपड़े तुलसी के पौधे के पास रखते हैं, तो इससे घर में नकारात्मकता प्रवेश कर जाती है और कई बार आप के ऊपर ये नकारात्मकता हावी होने लगती हैं।

टूटी-फूटी चीजें

शास्त्रों के अनुसार, तुलसी के पौधे को बहुत ही साफ-सुथरी जगह पर लगया जाता है। यही कारण है कि तुलसी के पौधे के पास कूड़ा करकट नहीं होना चाहिए। जहां तुलसी का पौधा हो वहां पर साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें।

अगर आप इन सभी छोटी बड़ी बातों का ध्यान रखते हैं, तो घर में कभी भी क्लेश नहीं होगा। साथ ही धन से संबंधित सभी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *