IMD Alert For Rain: मौसम विभाग ने दी चेतावनी, जानें कैसा रहेगा यूपी का मौसम

Published
IMD Alert For Rain
IMD Alert For Rain

IMD Alert For Rain: दिल्ली एनसीआर में प्री-मॉनसून की बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दे दी है। वहीं, बारिश के साथ ही कई आफत भी आ गई है। बारिश के बाद जगह-जगह पर जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर तो जलभराव होने की वजह से लोगों को सड़क पर ट्रैफिक जाम भी झेलना पड़ रहा है।

29 जून तक मॉनसून देगा दस्तक

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में मॉनसून 29 जून तक दस्तक देने वाला है। वहीं आज सुबह दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो 29 और 30 जून को दिल्ली में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

कैसा रहेगा यूपी का मौसम?

यूपी के कई जिलों में बीते गुरुवार को बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 7 जुलाई तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। IMD ने शुक्रवार को सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या और अंबेडकरनगर समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। इसके साथ ही आज भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, यूपी में भी 29 जून तक मॉनसून पहुंचने की संभावना है।

लेखक: रंजना कुमारी