भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, UP समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश!

Published
Weather Update
Weather Update

नई दिल्ली/डेस्क: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे लोगों की हालत बेहाल है. लेकिन मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ दिन सुहाने होने वाले हैं, लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है.

मौसम विभाग की मानें तो आज यानि 12 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं कहीं बारिश और गरज-चमक की संभावना है.

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 13 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज- चमक के साथ बारिश और बौछारें पड़ सकती है. आज रात से मौसम में बदलाव दिखना शुरू होगा.

नोएडा, गाजियाबाद से लेकर पश्चिमी यूपी के विभिन्न इलाकों में लोगों को बारिश जैसी स्थिति से लोगों को राहत मिल सकती है. हालांकि, दिन में धूप खिलेगा और गर्मी बढ़ती दिखेगी.

पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही कहीं-कहीं पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. वहीं 14 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश और बौछारें पड़ सकती है.

लेखक- वेदिकी प्रदीप