Weather Update: मुंबई में मॉनसून करीब 10 जून के आस-पास अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है। जिसके बाद मुंबई व उसके आस-पास के इलाकों में भीषण गर्मी से तो राहत मिल गई, लेकिन मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश के अलर्ट की चेतावनियां जारी होने लगी हैं।
मुंबई में मॉनसून की दस्तक के बाद से मौसम विभाग कई बार चेतावनी जारी कर चुका है। मौसम को देखते हुए आज एक बार फिर से IMD ने महाराष्ट्र के ठाणे, पालघर, रायगढ़, भंडारा, नागपुर और रत्नागिरी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।